काहिरा, 12 फरवरी (वीएनआई)| मिस्र की ओर से मध्य और उत्तरी सिनाई में शुरू किए गए आतंकवाद रोधी अभियान में 16 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि चार को गिरफ्तार किया गया है।
वायुसेना ने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे 66 ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। इस दौरान 11 वाहन, 31 मोटरबाइक और तीन विस्फोटकों से भरे भंडारगृह नष्ट हो गए। गौरतलब है कि मिस्र ने आतंकवाद के सफाए के लिए शुक्रवार को आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत सिनाई, निले डेल्टा और पश्चिमी रेगिस्तानी इलाकों और लीबिया की सीमाओं से सटे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!