नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) पूरे उत्तर भारत में जारी हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच शीतलहर और कोहरे की मार से दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है।
राजधानी दिल्ली में ठंड के पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ भीषण कोहरे की वजह से दिल्ली आ रही 25 ट्रेनें लेट चल रही है। इसमें कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं, यह ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक लेट चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोहरे का बुरा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है, ठंड के कारण कई उड़ानें अपने निर्धारित वक्त से बहुत देरी से उड़ रही हैं तो बहुत सारे विमानों को डायवर्ट किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, कई इलाकों में विजिबिलीटी 200 मीटर से नीचे पहुंच गई है। वहीं विभाग ने अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है, विभाग के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि यूपी और हरियाणा के कई शहरों में सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!