कोलकाता, 14 मई । फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए पहले चरण के दौरान बिकने वाली टिकटों का मूल्य 48 रुपये होगा।
टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पहले चरण में टूर्नामेंट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया मंगलवार को 19.11 बजे (शाम 7 बजकर 11 मिनट पर) शुरू होगी। यह समय उस साल को दर्शाता है, जब मोहन बागान क्लब आईएफए शील्ड जीतने वाला पहला क्लब बना था।
साल 1911 में बागान ने ईस्ट यॉकशायर रेजिमेंट को 2-1 से हराकर आईएफए शील्ड खिताब जीता था।
फीफा अंडर-17 के 10 मैच सॉल्ट लेक स्टेडियम में होंगे, जो किसी अन्य आयोजन स्थलों में होने वाले मैचों की तुलना में अधिक हैं। इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी खेला जाएगा।
इसके अलावा, छह अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के मैच नई दिल्ली, कोच्चि, नवी मुंबई, गोवा और गुवाहाटी में भी खेले जाएंगे।
सेप्पी ने कहा, "हम मंगलवार से ऑनलाइन टिकट बिक्री प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। भारतीय फुटबाल के सम्मान में हम इस प्रक्रिया को 19.11 बजे शुरू कर रहे हैं। इस समय पर पहली बार भारतीय क्लब ने एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में एक विदेशी क्लब को हराया था। यह समय केवल भारतीय फुटबाल के लिए ही नहीं, बल्कि यह इतिहास और कोलकाता के लिए भी महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने कहा, "प्रति मैच के हिसाब से एक टिकट की कीमत 50 रुपये होगी। हम 10 मैचों की टिकट बेच रहे हैं। पूरे 10 मैचों के लिए टिकट की कीमत कुल 480 रुपये होगी। इस प्रकार का पैकेज सुना नहीं गया होगा।"
इस टूर्नामेंट के लिए कई पैकेज तैयार किए गए हैं, जो 'फीफा डॉट कॉम' की वेबसाइट पर हैं। टिकट बुक करने के दौरान आप अपनी सीट और ब्लॉक देख पाएगे।
टूर्नामेंट के तीसरे वर्ग के तहत 48 रुपये में एक टिकट बेची जा रही है। इसके अलावा इसमें पहला और दूसरा वर्ग भी है। इन दो वर्गो में 800 से लेकर 1600 रुपये तक मैच की टिकटें बेची जाएंगी।
--आईएएनएस