नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर 21 दिन तक के लॉकडाउन के ऐलान के बाद गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा।
नोएडा पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन पास के लिए एक लिंक दिया है। जिसमे अगर किसी को पास की जरूरत है तो उसे अपनी फोटो आईडी की एक कॉपी के साथ व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, पता और संपर्क नंबर अपलोड करना होगा। जिन सेवाओं को लॉकडाउन प्रतिबंध से छूट दी गई है, उनमें टेलीफोन, इंटरनेट, डेटा सेंटर, नेटवर्क, आईटी और कॉल सेंटर शामिल हैं। इनके अलावा, पत्रकारों और मीडिया से जुड़े लोगों को भी आवागमन के लिए पास जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि नोएडा में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है और संक्रमित मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 562 पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!