शिमला, 9 मार्च (वीएनआई)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गुरुवार को भयंकर ओला वृष्टि हुई , जिसके चलते शहर सफेद चादर से ढक गया और यहां का तापमान कई डिग्री लुढ़क गया !
यहां मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, "शिमला और उसके आसपास के इलाके ओलों से भर गए "
कुफरी और नारकंडा जैसे करीबी इलाकों और मनाली में भी मध्यम दर्जे की बर्फबारी हुई।
अधिकारी ने कहा, "लाहौल एवं स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों में मंगलवार से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो रही है।"
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य में शुक्रवार तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।