कोलकाता, 03 नवंबर, (वीएनआई) साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बॉल की क्वॉलिटी की भूमिका अहम बताते हुए कहा टेस्ट क्रिकेट को कूकाबुरा का गेंद मार रहा है।
जगमोहन डालमिया सालाना कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आए ग्रीम स्मिथ ने बीते शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में बॉल की गुणवत्ता पर अपनी राय रखते हुए कहा कि उनका मानना है कि लाल बॉल के इस खेल में कूकाबुरा का गेंद टेस्ट क्रिकेट को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा मैं अपनी राय रखूं, तो टेस्ट क्रिकेट में बॉल बहुत बड़ा मुद्दा है। स्मिथ ने हाल ही में भारत में मचे ड्यूक बॉल पर हंगामे पर कहा मैंने देखा कुछ लड़के एसजी बॉल की शिकायत कर रहे हैं। ठीक इसी प्रकार कूकाबुरा का गेंद भी लोगों को निराश कर रहा है।
स्मिथ ने आगे कहा टेस्ट क्रिकेट अब ड्रॉ से अपने अस्तित्व को नहीं बचा सकती। टेस्ट में परिणाम आएं इसके लिए जरूरी है कि बॉल स्विंग और स्पिन बनी रहे। गेंद में हमेशा ऐसा कुछ रहना चाहिए, जिससे वह हवा में भी हरकत करती रहे। बैट और बॉल के बीच प्रतिद्वंद्विता बने रहने पर ही टेस्ट क्रिकेट की प्रासांगिकता बनी रह सकती है।
No comments found. Be a first comment here!