नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण गरीबी की मार झेल रहे लोगो के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की घोषणा के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरे दिन इस पैकेज से जुड़ी कई करते हुए शहरी गरीबों को 11,000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया।
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि बेघर लोगों को 3 वक्त खाना दिया जा रहा हैं। उनके लिए पैसे की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 12000 स्वयं सहायता ग्रुप ने तीन लाख मास्क बनाए। हम प्रवासी मजदूरो का ध्यान रख रहे हैं। न्यूनतम मजदूरी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए प्रतिदिन की गई है। राज्यों को आपदा फंड के इस्तेंमाल को मंजूरी दी गई है। न्यूनतम मजदूरी में बदलाव करेंगे। मजदूरी को लेकर भेदभाव खत्म किया जाएगा। श्रम कानून में सुधार की बात चल रही है। मजदूरों का सालाना स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज की कॉन्फेंस प्रवासी श्रमिकों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित है।
गौरतलब है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एमएसएमई सेक्टर के कई राहत का ऐलान किया। पहले दिन उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को मजबूती देने के लिए पैकेज को विस्तार से बताया।
No comments found. Be a first comment here!