नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाए हैं।
सैम पित्रोदा ने कहा अगर वायुसेना ने 300 आतंकियों को मारा तो ठीक है लेकिन मैं बस ये कह रहा हूं कि आप मुझे कुछ और तथ्य देकर इसे साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टीय मीडिया का बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कुछ और ही कहना है। वे एयर स्ट्राइक के असर पर कुछ और ही कह रहे हैं। ऐसे में वायुसेना के ऑपरेशन के बारे में भारत के लोगों को जानने का हक है क्योंकि अंतर्राष्टीय मीडिया कह रही है कि इस स्ट्राइक में कोई नहीं मारा गया। सैम पित्रोदा ने आगे कहा, एक नागरिक के तौर पर मुझे जानने का हक है और यदि मैं पूछ रहा हूं तो यह मेरा कर्तव्य है, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उस या इस तरफ हूं। हमें ये सारे तथ्य जानने चाहिए। वहीं पुलवामा हमले पर भी उन्होंने विवादित बयान दिया है। गौरतलब है पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक पर सियासत अभी भी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!