पटना, 15 अप्रैल, (वीएनआई) बिहार के नालंदा में हरनौत थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में पत्रकार के बेटे को कुछ अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया है।
नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि पत्रकार के बेटे के आंख के पास से खून बह रहा है, शरीर पर किसी और तरह का कोई घाव नहीं दिख रहा है। मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। हम मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही घटना के बारे में सही जानकारी सामने आएगी। गौरतलब है पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ है। उनके 15 वर्षीय बेटे अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू की आंख फोड़कर निर्मम हत्या कर दी गई। जिस वक्त चुन्नू खेलने के लिए घर से बाहर निकला था, उसके बाद वह काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा, तो परेशान होकर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद गांव के उत्तर तालाब के किनारे चुन्नू का शव बरामद किया गया।
No comments found. Be a first comment here!