वाशंगटन, 13 नवंबर (शोभनाजैन/वीएनआई) भारतीय मूल की कमला देवी हैरीस एक तरफ जहाँ अमरीका की पहली महिला और अश्वेत उप राष्ट्रपति बन कर एक नया इतिहास रचने की तैयारी करने जा रही हैं. वही दोनों के जीवन साथी यानि राष्ट्रपति निर्वाचित जो बाइडन की पत्नि डॉ जिल बाइडन और कमला के पति डग एमहॉफ भी एक नया इतिहास लिखने जा रहे हैं. जिल अमरीका की ऐसी पहली प्रथम महिला होंगी जो अपनी प्रोफेसर की नौकरी जारी रहेगी जबकि डग को न/न केवल अमरीकी इतिहास में पहलें 'सेकंड जेंटलमैन' का खिताब मिलेगा बल्कि वे अपनी पत्नि का साथ देने के लियें अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं. डग का कहना हैं "मैं बहुत ज्यादा राजनैतिक तो नही हूं अलबत्ता एक अच्छा पति जरूर हूं" नये राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 20 जनवरी को होगा.
वैसे कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति बनने के बाद उनके पति डग एमहॉफ एक निजी लॉ फर्म में अपना कामयाब केरियर छोड़ कर अपनी पत्नी के करियर में मदद करना चाहते हैं. इतने ऊंचे राजनीतिक पदों पर पहुंचने वा ली हस्तियों के पति-पत्नी क़ा य़ा रवैया परंपरागत भूमिकाओं से हट कर बिल्कुल नया है. हैरिस के 56-वर्षीय पति डग एमहॉफ ने पत्नी ्कमला के पद संभालने के दिन से लॉ फर्म का काम छोड़ कर पूरी तरह उप राष्ट्रपति के पति के तौर पर सक्रिय रहने का निर्णय लिया है. फिलहाल वह सेकंड जेंटलमैन की भूमिका को लेकर चर्चा म्रं हैं.डग ने चुनाव प्रचार में भी सक्रियता से हिस्सा लिया. उन के बारे में कहा जाता हैं कि वे केवल हौसला बढाने वाले पति नही हैं बल्कि पत्नि के साथ साथ चलते हैं, रास्ता ढूंढने में मदद करते हैं,न्याय और समानता के लियें हमेशा आवाज उठते रहे हैं.
नैतिक कारणों से अगस्त में जैसे ही जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस को अपनी रनिंग मेट के रूप में चुना, तभी एमहॉफ ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एमहॉफ की छवि एक बेहद मददगार पति के रूप में बनी.
अमेरिका के किसी राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति के जीवन साथी के रूप में पहली बार एक यहूदी समुदाय का व्यक्ति आएगा. अपने यहूदी समुदाय में गहरी पहुंच का फायदा एमहॉफ ने कमला हैरिस के चुनाव अभियान में भी पहुंचा. इसके अलावा जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन से भी उन्का अच्छा सां्मजस्य बन गया हैं. दोनों ही अपने जीवन साथियों के चुनाव प्रचार में साथ साथ खासे सक्रिय थे. बाइडन जन बराक ओबामा के साथ उप राष्ट्रपति थे, तो भी जिल ने कॉलेज में पढाना जारी रखा था.
हैरिस और एमहॉफ 2013 में मिले थे और एक साल बाद दोनों ने शादी रचा ली थी. यह हैरिस की पहली और एमहॉफ की दूसरी शादी थी. एमहॉफ के पहली शादी से दो बच्चे हैं. २६ वर्षीय बेटा कोल और २० वर्षीय एमक़ॉळ जिनकी उम्र 20 साल के आसपास है और वे हैरिस को यिद्दिश शब्द "मोमाला" यानि "छोटी मां" बुलाते हैं. कमला का कहना हैं कि उन के लिये सबसे खुबसूरत शब्द " मोमाला " ही हैं. शोभना/वी एन आई