नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित की है।
पटियाला हाउस कोर्ट ने आज तिहाड़ जेल में बंद निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों को 20 मार्च, 2020 को सुबह 5:30 बजे फांसी देने का आदेश सुनाया है। वहीँ निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए यह अंतिम तिथि है। चारों दोषियों पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, मुकेश को 20 मार्च को सुबह फांसी दी जाएगी। आदेश के अनुसार चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में ही फांसी दी जाएगी। कोर्ट के नियमों के मुताबिक सभी दोषी अपने वकीलों से मिल सकेंगे।
गौरतलब है कि अभियोजन पक्ष द्वारा बीते बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर नाय डेथ वारंट जारी करने का अनुरोध किया गया था जिस पर कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है। वहीँ निर्भया की मां आशा देवी ने कोर्ट के आदेश पर खुशी जताते कहा कि अभी ये दोषी फांसी को टालने के लिए कोई और पैतरा अपना सकते हैं। हर चीज का एक अंत होता है और फाइनली उन्हें नए डेट पर फांसी दी जाएगी। जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती मैं हार नहीं मानूंगी।
No comments found. Be a first comment here!