अंकारा, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से अगले माह वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे।
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने बीते रविवार को बताया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान यह सहमति बनी। कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एर्दोगन ने ट्रंप के साथ बातचीत में तुर्की की सीमा पर एक बफर क्षेत्र बनाने के समझौते पर निराशा व्यक्त की। गौरतलब है अगस्त में हुए समझौते को लागू करने में अमेरिकी सेना और सुरक्षा का प्रबंधन देख रही नौकरशाही की असफलता को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति ने अपनी निराशा व्यक्त की।
No comments found. Be a first comment here!