नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) मॉनसून की लग्गतार हो रही भारी बारिश से आई बाढ़ से असम में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बिहार में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भी इन दोनों राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देश के कई हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश आफत बन गई है। नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण असम और बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए है। अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के उत्तरी भागों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण तट के हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में, पश्चिम बंगाल का जलपाईगुड़ी शहर 204 मिमी वर्षा के साथ भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान रहा, इसके बाद अगरतला में 119 मिमी, विजयवाड़ा में 119 मिमी, कूच बिहार में 111 मिमी और सिलिगुड़ी में 105 मिमी बारिश दर्ज की गई।
No comments found. Be a first comment here!