श्रीनगर, 10 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की सपंत्ति को एनआईए ने सीज कर दी है।
एनआईए ने आसिया के खिलाफ दर्ज टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया हुआ है। एनआईए ने अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत आसिया की संपत्ति समेत उस घर को भी अपने कब्जे में ले लिया है जहां आसिया रहती थी। अलगाववादी नेता आसिया फिलहाल जेल में बंद है। आसिया अब इस घर को बेच नहीं पाएगी लेकिन उसके परिवार को यहां पर रहने की मंजूरी है। गौरतलब है आसिया अंद्राबी दुख्तरान-ए-मिलात नाम से एक संगठन चलाती है। यह एक इस्लामिकअलगाववादी संगठन है जो समय-समय पर घाटी के लोगों को उन चीजों को लेकर फतवे जारी करता रहता है जो गैर-इस्लामिक हैं।
No comments found. Be a first comment here!