नई दिल्ली, 26 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी संजय बांगर को भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच और पूर्व घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी अभय शर्मा को टीम का फील्डिंग कोच बनाया है। दोनों टीम के नए कोच अनिल कुंबले का साथ निभाएंगे।
2. आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कल भारतीय ए टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज़ नमन ओझा को सौंपी गई है। भारतीय टीम इस दौरे पर आस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ्रीका-ए और क्रिकेट आस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस (एनपीएस) टीम के साथ एकदिवसीय और ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।
3. 26वीं जी.कोसानोव स्मृति प्रतियोगिता में भारत की महिला धावक ने 100 मीटर स्पर्धा में इतिहास रचते हुए रियो ओलिंपिक का टिकट हासिल किया।
4. आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भारत के जीतू राय को फाइनल में दक्षिण कोरिया के जोंगोह जिन से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा, वहीँ महिला वर्ग में हिना सिद्धू ने पांचवां स्थान हासिल किया।
5. स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 के उद्घाटन मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को 28-24 से हराया, जबकि दूसरे मुक़ाबले में यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को 36-34 से हराया।
6. यूरो कप 2016 में खेले जा रहे प्री क्वार्टर मुक़ाबले में पोलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्ज़रलैंड को 5-4 से हराया।