नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में घोषित की अग्निपथ योजना का देशभर में जारी भारी विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय नौसेना प्रमुख ने कहा अग्निपथ एक परिवर्तनकारी योजना, युवा इसे समझें।
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने इस योजना को लेकर बयान देते हुए अग्निपथ भर्ती स्कीम को एक बड़ा बदलाव लाने वाली योजना बताया है। साथ ही उन्होंने इस स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं से हिंसा रोकने और इसके बारे में जानकारी हासिल करने को भी कहा है। एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा, यह एक परिवर्तनकारी योजना है। यह देश के लिए और युवाओं के लिए लाभकारी है। यह योजना नए अवसर पैदा करेगी। पहले सिर्फ 1 प्रतिशत को ही सेना में सेवा करने का मौका मिलता था अब 4 फीसदी लोग यह सेवा दे सकेंगे। मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि हिंसा का रास्ता ना अपनाएं। हिंसा के रास्ते से किसी समस्या का हल नहीं निकलेगा, सभी शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस योजना के बारे में अच्छे से पढ़ें और समझें।
No comments found. Be a first comment here!