लखनऊ 17 मई (वीएनआई) यूपी की राजधानी लखनऊ में लेडी सिंघम कहलाये जाने वाली महिला आईपीएस मंजिल सैनी की एसएसपी पद पर नियुक्ति पर 12 घंटे में ही सरकार ने रोक लगा दी है. इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें भी शुरू हो गई हैं. यदि यह नियुक्ति हो जाती तो आजादी के बाद यह पहला मौका था जब किसी महिला पुलिस अधिकारी को शहर का एसएसपी बनाया जाता । मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाकायदा ट्वीट करके मंजिल सैनी को एसएसपी लखनऊ बनाए जाने की जानकारी दी थी इसी के साथ पहली दफा लखनऊ पुलिस की कमान किसी महिला आईपीएस को देने का रिकार्ड बन जाता लेकिन, अब ऐसा नहीं हो पाएगा.
ुल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार को कई सरकार ने यूपी में 62 आईपीएस का तबादला कर दिया गया था इसमें लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडेय की उनके पद से छुट्टी कर उन्हें डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया. उनकी जगह पर इटावा की एसपी मंजिल सैनी को नियुक्त करने आदेशा जारी किया गया था. लेकिन, 12 घंटों में ही इस फैसले पर रोक लगा दी गई.अब बताया जा रहा है कि लखनऊ के नए एसएसपी की तलाश की जा रही है. जबकि, महिला आईपीएस अधिकारी को इटावा में ही रखा गया है
19 सितंबर 1975 को दिल्ली में जन्मी मंजिल सैनी ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की। इसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनामिक्स से मंजिल ने न सिर्फ मास्टर डिग्री हासिल की बल्कि गोल्ड मेडल भी हासिल किया। वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी इसके पहले इटावा, मुजर फरनगर, बंदायू, मथुरा समेत आधा दर्जन से ज्यादा जनपदों में बतौर पुलिस कप्तान तैनात रहीं। इटावा में वह बीते एक साल से बतौर एसएसपी तैनात थी।