जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार गिरफ़्तार

By Shobhna Jain | Posted on 12th Feb 2016 | देश
altimg
नई दिल्ली, 12 फरवरी (वीएनआई) दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है.कुमार की गिरफ्तारी इसलिये की गयी क्योंकि , क्योंकि उन्होंने छात्रों द्वारा संसद हमले में दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए थे। अफजल गुरु को 2014 में तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी। कन्हैया को जेएनयू के एक छात्रावास से दक्षिण दिल्ली की वसंत कुंज उत्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया था कि राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, इसके कुछ ही घंटों के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दावा किया है कि कुमार को एक वीडियो में देखा गया है जिसमें लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। पुलिस ने कुमार को अदालत में पेश किया और उससे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की मांग की। पुलिस ने कहा कि कुछ आतंकवादी समूहों के साथ कथित संबंधों की जांच और उस कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाने में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि जो पांच अन्य आरोपी उस वीडियो में हैं उनके नाम उमर खालिद, अनिरवन भट्टाचार्य, आशुतोष, अनंत प्रकाश और रामा नागा है। पुलिस ने अदालत को वह वीडियो भी दिखाई। वहीं, कन्हैया कुमार ने अदालत को बताया कि पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। कुमार ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उसने ना तो कोई नारेबाजी की थी और ना ही भारत के खिलाफ कुछ कहा था। उसने बताया कि वह मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों के बीच चल रही झड़प में बीचबचाव करने गया था। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद महेश गिरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई है, की शिकायत पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, किसी भी प्रकार से भारत माता के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय में मंगलवार की रात को छात्रों के दो समूहों के बीच एक कार्यक्रम के दौरान झड़प हो गई थी, जिसके बाद कानून व्यवस्था कायम करने के लिए परिसर में पुलिस की तैनाती की गई थी। इस कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। इसकी जेएनयू प्रशासन जांच कर रहा है कि बिना अनुमति के यह कार्यक्रम कैसे हुआ। वि.वि. प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बुधवार को दिल्ली स्थित भारतीय प्रेस क्लब में भी एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी, जहां भारत विरोधी नारे लगाए गए और तख्तियां लहराई गईं। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी पर हंगामे के बीच वाम दलों ने गिरफ़्तारी का विरोध किया है और इसे 'इमरजेंसी जैसे हालात' बताए हैं. वाम दलों ने कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को एबीवीपी के इशारे पर समूचे वाम को निशाना नहीं बनाना चाहिए. जबकि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर गिरफ़्तारी की इमरजेंसी जैसे हालात से तुलना की. सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी डी राजा ने कहा, "हम भारत विरोधी किसी भी नारे की निंदा करते हैं. अगर ऐसे तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना है तो क़ानून के अनुसार किया जाना चाहिए." उन्होंने कहा कि, "लेकिन पुलिस समूचे वाम को निशाना बना रही है."

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 26th Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india