नई दिल्ली,15 मार्च(साधनाअग्रवाल/वीएनआई)इस महीने के अंतिम सप्ताह मे बेंको मे लगातार पॉच दिन तक छुट्टी रहेगी और ग्राहको को बेंको से पैसे के लेन देन को लेकर मुश्किलो का सामना करना पड सकता है
होली की वजह से इस महीने बैंकों में लगातार पांच दिन कोई कामकाज नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 23 से 27 मार्च तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में ग्राहको को एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग से काम चलाना पड़ेगा। लेकिन बैंकों में लगातार इतने दिनों तक छुट्टी की वजह से एटीएम में पैसा खत्म होने की आशंका भी जानकार व्यक्त कर रहे है. कई राज्यों के बैंकों में चार दिन की ही छुट्टी है।
बैंकों में पांच दिन की छुट्टी होने की वजह यह है कि 23 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन उत्तर प्रदेश में छुट्टी है। 24 मार्च को होली की वजह से उत्तर भारत के सभी राज्यों के बैंकों की छुट्टी है। इसके बाद 25 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंक में कोई काम नहीं होगा। वहीं, अगले महीने बैंकों में लगातार दो बार तीन-तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। सभी बैंकों में 13, 14, 15 और 19, 20, 21 अप्रैल को अवकाश रहेगा। ये महीने में दूसरे और चौथे हफ्ते में होने वाली शनिवार की छुट्टी के अलावा होगा। अप्रैल में बैंक केवल 17 दिन खुलेंगे।
बैंकों के लगातार इतने दिनों तक बंद रहने से बड़े पैमाने पर क्लियरिंग में देरी और एटीएम में पैसा खत्म होने की समस्या का आम लोगों को सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कई जगहों पर बैंकिंग कारोबार प्रभावित रहने की संभावना है।वी एन आई