नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि वह 2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के तीसरे रेडियो कार्यक्रम में कहा कि 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो इस अवसर पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे, बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कई व्यापारी भाइयों-बहनों ने दुकान में एक तख्ती लगा दी है, जिस पर यह लिखा है कि ग्राहक अपना थैला साथ लेकर आएं। इससे पैसा भी बचेगा और पर्यावरण की रक्षा में भी वे अपना योगदान दे पाएंगे।
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला मन की बात कार्यक्रम है। दूसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी का यह तीसरा कार्यक्रम है। 30 जून को हुए पहले कार्यक्रम में मोदी ने आपातकाल, पानी की समस्या और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा की थी।
No comments found. Be a first comment here!