संयुक्त राष्ट्र, 21 सितम्बर, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत की भूमिका अहम है।
एंतोनियो गुतारेस ने कहा अंतरराष्ट्रीय प्रयास में उठाए जाने वाले कदम में भारत की भूमिका अहम है और भारत ने नवीकरणीय उर्जा के विस्तार के लिए ‘बेहतरीन प्रयास’ किए हैं। गुतारेस ने कहा सौर ऊर्जा क्षेत्र में भारत ने बड़ा निवेश किया है। भारत के पास अब भी अच्छी मात्रा में कोयला है और हमने उस पर भी चर्चा की। मोदी ने अन्य नए कदम भी उठाए जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान। हमारा मानना है और हम उम्मीद करते हैं कि भारत और भी कदम उठाएगा। इसका जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत के प्रगतिशील प्रदर्शन पर मजबूत प्रभाव पड़ेगा’
गौरतलब है संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 23 सितंबर को होने वाले उच्च स्तरीय जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। वहीँ संयुक्त राष्ट्र महासभा चैम्बर में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पहले वक्ता होंगे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कई अवसरों पर प्रधानमंत्री मोदी से मिल चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!