नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई) जनवरी 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान प्रियम गर्ग को साैपी गई है, जबकि ध्रुव चंद उप-कप्तान होंगे। वर्ल्डकप की शुरुआत 17 जनवरी से होगी।
16 टीमों की प्रतियोगिता वाले अंडर-19 वर्ल्डकप का आगाज 17 जनवरी से होगा, जबकि 9 फरवरी तक चलने वाला यह टूर्नामेंट चार शहरों और आठ स्थानों पर आयोजित होगा। वहीं सभी टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। गत चैंपियन भारत को ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है, जबकि मेजबान दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी में अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा के साथ हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और नाइजीरिया की टीमें हैं जबकि ग्रुप सी में पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड की टीमें हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है :- यशसवी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांष सक्सेना, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद ज्यूरल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), शश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अत्रगी त्यागी, अतीव त्यागी, कुशाग्र (विकेट-कीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल
No comments found. Be a first comment here!