नई दिल्ली, 03 सितम्बर, (वीएनआई) पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल से संन्यास का ऐलान किया है।
36 वर्षीय मिताली ने टी-20 इंटरनैशनल से संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह ओडीआई पर फोकस करेंगी और 2021 वर्ल्ड कप की तैयारियों में अपनी ऊर्जा लगाएंगी। मिताली ने कहा देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
गौरतलब है मिताली ने 89 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 2,364 रन बनाए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है। वहीं मिताली ने 32 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इनमें 2012, 2014 और 2016 के वर्ल्ड कप भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!