नई दिल्ली,25 जून (वीएनआई) दिल्ली के संगम विहार में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधायक को एक महिला से बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किया है। दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है और यह सबकुछ उस वक़्त हुआ जब दिनेश मोहनिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले मे पूछताछ कर रही है
गौरतलब है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मोहनिया ने अपने पर लगे आरोपों की सफ़ाई देने के लिए आयोजित की थी। इससे पहले कल तुग़लकाबाद इलाके में उन पर एक बुज़ुर्ग को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था जिसपर एफ़आईआर भी दर्ज़ हुई है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि मोदी ने इमरजेंसी घोषित कर दी है। उन्होने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियो की धर पकड़ की जा रही है, उन्हे गिरफ्तार किया जा रहा है, उन्हे डराया धमकाया जा रहा है,उन के खिलाफ फर्जी मामले दखिल करके दहशत फैलाई जा रही है
पुलिस जिस मामले में मोहनिया को गिरफ्तार करके ले गई है वह संगम विहार का केस है। मोहनिया ने इस आरोप को झूठा और तथ्यहीन बताया था। आरोप है कि विधायक ने कथित तौर पर पानी की किल्लत की शिकायत लेकर उनके दफ्तर आई संगम विहार की कुछ महिलाओं को अपशब्द कहे। कहा जा रहा है कि उनके समर्थकों ने कथित तौर पर महिलाओं को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इन्हीं में से एक महिला ने मोहनिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया था जिसके बाद आज को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस से मोहनिया को गिरफ्तार करके ले गई। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी अघोषित इमरजेंसी का आरोप लगाया है.आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह पहले ही साफ हो गया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मोहनिया सीधे नेब सराय थाने जाएंगें। ऐसे में पुलिस को कैमरे के सामने विधायक को गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ गई थी। पार्टी का यह मानना है कि मोहनिया के खिलाफ यह पूरा मामला झूठा बनाया गया है।वी एन आई