लंदन, 26 फरवरी (वीएनआई)। गायक लुइस टॉमलिन्सन का कहना है कि उनके और उनके पॉप बैंड 'वन डायरेक्शन' के साथियों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉमलिन्सन का मानना है कि वह और उनके बैंड के साथी गायक एक दूसरे का एकल कार्यक्रमों में भी पूरा समर्थन करते हैं।
पत्रिका 'रोलिंग स्टोन' के मुताबिक, टॉमलिन्सन ने कहा, "जब मैं 'द एक्स फैक्टर' पर था, तब मुझे देखकर बेहद अच्छा लगा कि सभी सदस्य मेरे समर्थन के लिए वहां पहुंचे। लोग जो चाहे लिखते हैं, लेकिन हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है।"
हालांकि टॉमलिन्सन ने यह खुलासा नहीं किया कि वे फिर से एकसाथ कब प्रस्तुति देने वाले हैं।
बैंड के रूप में साथ मिलकर कार्यक्रम पेश करने के सवाल पर उन्होंने केवल इतना कहा, "अभी कोई भी यह नहीं जानता। इस समय सभी एकल कार्यक्रमों का मजा उठा रहे हैं।"