बेंगलुरू, 05 सितम्बर, (वीएनआई) बेंगलुरू के विशेष जनप्रतिनिधि कोर्ट ने आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को समन जारी किया है।
विशेष कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमारस्वामी को पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को अदालत के सामने पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है यह मामला 2007 का है, जब कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम थे। अक्टूबर 2007 में कर्नाटक के चामराजनगर के रहने वाले माहदेव स्वामी ने लोकायुक्त से एक शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं कुमारस्वामी पर आईपी की धारा 120बी, 406, 420, 483, 465 और 471 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!