नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारण संकट से भारत में बढ़ती बेरोजगारी के बीच मोदी सरकार द्वारा रेलवे का निजीकरण किये जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा है कि रेल गरीबों की एकमात्र जीवन रेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है। जो छीनना है, छीनिये, लेकिन याद रहे- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।
गौरतलब है मोदी सरकार रेलवे के निजीकरण पर काफी वक्त से विचार कर रही थी। वहीँ अब रेल मंत्रालय ने 109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए रिक्वेस्ट फॉरक्वालिफिकेशन मांगा है। सरकार को उम्मीद है कि इससे भारतीय रेलवे में निवेश बढ़ेगा। साथ ही साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।
No comments found. Be a first comment here!