श्रीनगर, 19 फरवरी (वीएनआई)| मानसिक रूप से अस्वस्थ एक शख्स को जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में वायुसेना स्टेशन के पास सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश के बाद गोली मार दी गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, यह घटना रविवार रात को हुई। पीड़ित ने सुरक्षा बेड़ा पार किया वायुसेना स्टेशन की दीवार के पास आ गया। जब वह कई बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं रुका तो संतरी ने जोखिम नहीं उठाते हुए उसे गोली मार दी। हालांकि अभी तक पीड़ित की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस शख्स ने जूते या सर्दियों के कपड़े नहीं पहन रखे थे। इसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है।
No comments found. Be a first comment here!