वॉशिंगटन, 11 मार्च, (वीएनआई) अमेरिकी दौरे पर गए भारत के विदेश सचिव विजय गोखले से अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो आज मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच परस्पर हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।
भारतीय विदेश सचिव गोखले अपने अमेरिकी समकक्ष राजनीतिक मामलों के अवर सचिव डेविड हेल और हथियार नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की अवर सचिव एंड्रिया थॉम्पसन के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श और सामरिक सुरक्षा संवाद करने के लिए यहां पहुंचे हैं। गोखले यह अमेरिकी यात्रा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी पर सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले से पहले तैयार हुई थी। इस हमले के बाद पॉम्पियो और गोखले के समकक्षों के साथ हो रही इस बैठक पर मीडिया की नजर रहेगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं।
No comments found. Be a first comment here!