हैमिल्टन, 31 जनवरी, (वीएनआई) हैमिल्टन में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा करते हुए अब 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी कीवी गेंदबाजों के सामने बेदम नजर आई और पूरी टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 93/2 रन बनाकर मैच जीत लिया। गौरतलब है भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। वहीं एकदिवसीय में भारत का सातवां सबसे कम स्कोर है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2010 में भारत की पूरी पारी दाम्बुला में 88 रन पर सिमट गई थी। वहीं भारत का सबसे कम स्कोर 54 रन है जो उसने श्रीलंका खिलाफ शारजाह में 2000 में बनाया था।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत के शुरूआती 5 विकेट मात्र 33 रन के स्कोर तक गिर गए थे। भारत की तरफ से चहल ने नाबाद 18 रन बनाये, वही पंड्या ने 16 रन, कुलदीप यादव ने 15 और शिखर धवन ने 13 रन बनाये। जबकि अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी छू न सके। न्यूजीलैंड की तरफ बोल्ट ने पांचवीं बार 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मैच में रोहित, धवन, शुभमन, केदार जाधव और पंड्या को शिकार बनाया। उनके अलावा पेसर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 3 विकेट लिए। जबकि स्पिनर टॉड ऐसल और जेम्स नीशाम को एक-एक विकेट मिला। जवाब में न्यूजीलैंड ने टेलर के नाबाद 37 रन, निकोलस के नाबाद 30 रन, गुप्टिल के 14 रन और विलियम्सन के 11 रन की बदौलत 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!