नई दिल्ली, 29 मई, (वीएनआई) भारत-चीन विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर किये गए दावे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने खंडन कर दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हाल-फिलहाल पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात ही नहीं हुई है। दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार चार अप्रैल को बात हुई थी और उस वार्ता का केंद्र बिंदु हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन था। मंत्रालय ने आगे कहा है कि चीन के साथ भारत लगातार संपर्क में है और स्थापित तंत्रों और राजनयिकों के जरिए बातचीत जारी है। गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि 'लद्दाख मुद्दे पर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!