विशाखापट्नम, 19 नवंबर (वीएनआई)| भारत और इंग्लैंड के बीच डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आज भारत की दूसरी पारी 204 रन पर सिमटी। इसके साथ ही इंग्लैंड को जीत के लिए 405 का लक्ष्य मिला।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (81), रहाणे (26) और जयंत यादव ने नाबाद (27) की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड (4/33) और आदिल रशीद (4/82) विकेट लिए। इसके अलावा मोइन अली और एंडरसन ने एक-एक विकेट लिए।
भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ली थी। भारत ने कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) के बल पर पहली पारी में 455 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें रविचंद्रन अश्विन (58) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया था। अश्विन ने इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (70), जोए रूट (53) और जॉनी बेयरस्टो (53) ने अहम योगदान दिए। इंग्लैंड के सामने हालांकि अब 405 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है। गौरतलब है कि इंग्लैंड का चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर 387 रन रहा है। पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।