नई दिल्ली, 24 सितम्बर, (वीएनआई) गुजरात के सूरत स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम के प्लांट में देर रात भीषण आग लग गई। हालाँकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत स्थित ओएनजीसी के प्लांट में आज सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं सूरत के कलेक्टर डॉ धवल पटेल ने कहा कि सुबह करीब तीन बने ओएनजीसी के प्लांट में लगातार तीन धमाके हुए। इन धमाकों के बाद प्लांट में आग लग गई। आग बेहद भयानक हैं।
No comments found. Be a first comment here!