नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाके गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर बुरा असर देखने को मिल सकता है और घरेलू आर्थिक विकास में मंदी आ सकती है।
आरबीआई गवर्नर ने दास ने कहा, भारत इस महामारी से बचा नहीं है, 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसे खत्म करने के लिए सरकार बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है। लोग भी सतर्क रहें, भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं। भीड़ से बचने के लिए डिजिटल बैंकिंग एक बेहतर विकल्प है, लोग इसका इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते भारत की जीडीपी ग्रोथ पर भी असर होना तय है। कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं।
शक्तिकांत दास ने आगे यस बैंक को लेकर कहा कि यस बैंक के खाताधारकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। यस बैंक को मुश्किल से निकालने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार लगातार काम कर रहे हैं। नकदी निकालने पर जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उनको बुधवार 18 मार्च शाम 6 बजे हटा दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!