नई दिल्ली, 1 मार्च (वीएनआई)| भारत की अग्रणी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में फरवरी में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 1,49,824 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के फरवरी में कंपनी ने कुल 1,30,280 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बयान में कहा, "मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने 2018 के फरवरी में कुल 1,49,824 वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15 फीसदी अधिक है। बयान में आगे कहा गया, इनमें 1,37,900 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई तथा 11,924 वाहनों का निर्यात किया गया। कंपनी ने 2017 के फरवरी में कुल 1,30,280 वाहन बेचे थे।
फरवरी में, कंपनी की घरेलू बिक्री में 14.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 1,37,900 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल फरवरी में कुल 1,20,735 वाहनों की बिक्री हुई थी। समीक्षाधीन माह में, निर्यात में 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 11,924 वाहनों का किया गया, जबकि साल 2017 के फरवरी में कुल 9,545 वाहनों का निर्यात किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!