नई दिल्ली, 27 दिसंबर (वीएनआई)| गरीब और बेसहारा बच्चो की शिक्षा के लिए काम कर रही समाजिक संस्था जनशरणं ने क्रिसमस डे के मौके पर दिल्ली स्थित बदरपुर में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चो ने एक मंच पर आकर अपनी प्रतिभा के साथ खुशियों का समा सा बांध दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिज़नेस वर्ल्ड मैगज़ीन के चेयरमैन इन एडीटर एन्ड चीफ़ श्री अनुराग बत्रा जी,जिन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया औऱ शिक्षा का महत्व भी बताया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि बदरपुर से विधायक श्री नारायण दत्त शर्मा जी ने जनशरणं के पूरे परिवार को ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।साथ ही हर तरह का सहयोग प्रदान करने का भी वादा किया। इनके साथ ही डॉ श्री धर्मेंद्र गुप्ता (सीएमडी फैलिक्स होस्पिटल), ऋचा वशिष्ठ जी,श्री डंबर सिंह तंवर जी,(कवि,पर्यवारण प्रेमी),श्री दीनदयाल ध्यानी जी व सभी गणमान्य अतिथियों एवम बुद्धिजीवी समाज की उपस्थिति ने बालकों एवम महिलाओं की ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में मौजूद संस्था के पदाधिकारी रमांशु वर्मा, अजय अरोरा, सुनील थापलियाल, डॉ आसमा बेग़म, हेमा माही, रजनीश, बदरपुर शाखा संमन्वयक श्रीमती अंजना अंजुम, श्रीमती रंजू शाह, विनय तिवारी, दिग्विजय पाठक और जनशरणं परिवार के समस्त पदाधिकारियों ने अपनी उपस्तिथि से बच्चो के बीच कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। अन्ततः जनशरणं स्वयमसेवी संस्था भविष्य में भी समाज के वंचित वर्ग तथा अशिक्षित बालको व बालिकाओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए इसी तरह प्रयासरत रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!