नई दिल्ली, 1 नवंबर, (वीएनआई) बढ़ती महंगाई से आम आदमी पार्टी की टूट रही कमर के बीच आज से शुरू हो रहे नवंबर महीने के साथ ही कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर की कीमत में 266 रुपए की बढ़ी बढ़ोतरी कर दी गई। साथ ही आज से बुकिंग का भी तरीका भी बदल गया है।
1 नवंबर को हर महीन की पहली तारीख की तरह गैस सिलेंडर के नए दाम जारी हो गए। 1 नवंबर को गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू होगी। वहीं 1 नवंबर से रसोई गैस बुकिंग के तरीके में बदलाव हो गया है। 1 नवंबर से गैस सिलेंडर को घर तक पहुंचाने के नियम में बदलाव हो गया है। नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग कराने पर आपको ओटीपी आएगा, जो आपको गैस डिलीवरी करने के लिए आने वाले डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा। ये ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा। यानी अगर आपका मोबाइल नंबर आपके गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड नहीं है तो आपके फोन नंबर पर OTP नहीं आएगा और आप LPG सिलेंडर की बुकिंग नहीं कर पाएंगे।