नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली केसभी मॉल बंद करने का आदेश दिया है। वहीं सिर्फ किराना, फोर्मेसी और सब्जी की दुकानें खुलेंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के चलते हालात को देखते हुए दिल्ली के सभी मॉल को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं इससे एक दिन पहले केजरीवाल सरकार ने एक जगह पर 20 से ज्यादा लोग एकजुट होने और होटलों पर बैठकर खाना खाने पर रोक लगा दी थी। जबकि दिल्ली सरकार सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश पहले ही दे चुकी है। दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, थियेटर समेत कई चीजें पहले से बंद हैं। गौरतलब है दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक 17 मामले सामने आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!