नई दिल्ली, 26 फरवरी (अनुपमा जैन/वीएनआई)कुल्हड़ की सौंधी खुशबू वाली चाय, और वह भी रेल यात्रा करते वक्त... इस का लुत्फ अब फिर ले सकेंगे रेल यात्री..
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कल वर्ष 2016-17 के लिये पेश रेल बजट मे कहा कि रेल यात्रियों को कुल्हड़ में चाय उपलब्ध कराने की व्यवहारिकता का आंकलन किया जा रहा है. उन्होने कहा कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अगर चाहें तो कुल्हड़ में चाय पीने का विकल्प भी चुन सकते हैं।उल्लेखनीय है कि पहले रेलवे में कुल्हड़ में चाय मिला करती थी। लेकिन अब कुल्हड़ की जगह प्लास्टिक और कागज के गिलास ने ले ली है। लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए कुल्हड़ में चाय की व्यवस्था फिर से शुरू की थी, लेेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी।
बजट मे रेल मंत्री ने रेलवेमेयात्री सुवुधाये बढाने पर पूरा जोर देते हुए रेलवेकी खान पान सुविधाये भी बढाने का प्रभु ने ऐलान किया उन्होने कहा कि रेलवेखान पान सेवा-आईआरसीटीसी के जरिए दी जाने वाली ई-कैटरिंग सर्विस को देश के 408 ए1 और ए क्लास स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा।
सुरेश प्रभु के मुताबिक आईआरसीटीसी की ओर से संचालित हो रहे किचन को और आधुनिक किया जाएगा और उन्हें बेहतर संसाधनों से लैस किया जाएगा। इसका मकसद लोगों को ताजा और साफ खाना मुहैया कराना है। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशनों पर आईआरसीटीसी के एक स्टॉल की जगह और स्टॉल्स को ऑपरेट किया जाएगा। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और दिब्यांग लोगों के लिए केटरिंग यूनिट्स में आरक्षण की सुविधा भी दी जाएगी। वी एन आई