बीजिंग, 3 अप्रैल (वीएनआई)| चीन की मुद्रा युआन में डॉलर के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली में युआन 69 आधार अंक की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले 6.2833 पर रहा।
चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
No comments found. Be a first comment here!