नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 21 इलाकों को कन्टेनमेंट जोन बना दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार, इन इलाकों से ना तो कोई बाहर जा सकेगा। ना ही भीतर एंट्री होगी। घरों से भी किसी को निकलने नहीं देंगे। कुछ जगह राशन की डिलीवरी में दिक्कत पर सीएम ने कहा कि एक-दो दिन में सबको राशन पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली के 21 इलाकों में ऑपरेशन सील्ड शुरू किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सफदरजंग अस्पताल की डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी पर यह बात कही। उन्होंने कहा इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!