नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) जस्टिस रंजन गोगोई ने आज देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें आज राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई।
जस्टिस गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले मुख्य न्यायधीश हैं। मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा के 2 अक्टूबर को रिटायर होने के बाद गोगोई मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे। गोगोई का कार्यकाल 17 नंवबर, 2019 तक होगा। वहीं जस्टिस रंजन गोगोई शपथ के बाद सर्वोच्च न्यायलय में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ के साथ केसों की सुनवाई करेंगे।
गौरतलब है 18 नवंबर, 1954 को जन्मे न्यायमूर्ति रंजन गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के बेटे है, उन्होंने डिब्रूगढ़ के डॉन बॉस्को स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा अर्जित की है और इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से आगे की शिक्षा ग्रहण की है। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने 1978 में वकालत के लिए पंजीकरण कराया था, उन्होंने संवैधानिक, कराधान और कंपनी मामलों में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की थी। फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज बनाए गए। 2011 में वो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बने। अप्रैल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट में आए।
No comments found. Be a first comment here!