नई दिल्ली, 25 मार्च (वीएनआई) दिवालिया होने की कगार पर पहुंची एयरलाइन जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही एयरवेज के एक नॉमिनी ने भी बोर्ड से इस्तीफा दिया है।
नरेश गोयल ने इस्तीफा देने के बाद अपने कर्मचारियों के नाम एक खत लिखकर कहा कि वह किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि एयरलाइन को डूबने से रोकने के लिए यह स्वामित्व परिवर्तन योजना का हिस्सा है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार आज होने जा रही बैठक में कर्जदाता 1500 करोड़ रुपये के आपातकालीन फंड को भी मंजूरी देंगे। वहीं इस समय लंदन में रह रहे नरेश गोयल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 23,000 कर्मचारियों को संबोधित करने की खबर भी थी। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार जेट एयरवेज को बचाने के आखिरी विकल्प को तय करने के लिए 31 मार्च को एतिहाद एयरवेज की मीटिंग होनी है।
No comments found. Be a first comment here!