चेन्नई, 21 जनवरी, (वीएनआई) तमिलनाडु में पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
जल्लीकट्टू तमिल लोगों के साहस और शौर्य का परिचायक है। जल्लीकट्टू तमिलनाडु के पारंपरिक खेल है जिसमें आदमी साड़ों को रोकने की कोशिश करते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभाष्कर ने करवाया था। इस कार्यक्रम में खेल के मैदान में अधिकतम सांड़ छोड़ने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है, इस कार्यक्रम के दौरान एक साथ 424 खिलाड़ी और 1354 साड़ों ने हिस्सा लिया था, जोकि पिछली बार के कीर्तिमान से दोगुना है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने जल्लीकट्टू को पराक्रम और साहस का खेल बताया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने इस खेल का आयोजन करने के दौरान खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि यह गर्व की बात है कि मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना।
No comments found. Be a first comment here!