मोदी, अमित शाह की जुगलबंदी का जादू जारी

By Shobhna Jain | Posted on 11th Mar 2017 | देश
altimg
नई दिल्ली,११ मार्च (वी एन आई)यूपी में बीजेपी की शानदार विजय ने एक बार फिर साफ तौर पर साबित कर दिया है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जुगलबंदी का जादू जारी है और भारतीय राजनीति मे इस जोड़ी का वर्चस्‍व जारी है. यूपी में बीजेपी की जीत नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रणनीति की जीत है ,जहा नोटबंदी जैसे सख्त फैसले का भी भाजपा को फायदा मिला. इन चुनावों ने पीएम मोदी के नोटबंदी और सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसे सख्‍त फैसलों पर जनता ने मुहर लगा दी है. इस जोड़ी की आक्रामक शैली का ही यह नतीजा रहा है कि यूपी और उत्‍तराखंड जैसे राज्‍य मे भाजपा जीती हैं. अमित शाह ेक तरह से चाणक्‍य बनकर उभरे हैं क्‍योंकि उन्‍होंने यूपी में अपने दबदबे को बरकरार रखा है. वे पिछले तीन माह से यू पी मे ही डेरा डाले हुए थे. 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं और इस बार भी अमित शाह ने अपने खास अंदाज में ही खासकर यूपी में चुनाव लड़ा. छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन किया. पिछड़े वर्ग और दलित वोटबैंक को अपनी तरफ लाने के लिए दूसरे दलों से पार्टी में आने वाले प्रत्‍याशियों पर भरोसा जताया. इससे टिकट बंटवारे में पार्टी के भीतर असंतोष जरूर पनपा लेकिन बीजेपी ने उसको समय रहते ही थाम लिया. अमित शाह को करीब से जानने वाले उनके बूथ मैनेजमेंट, चुनाव में जातीय गणित के आकलन और संभावनाओं को वोट में बदल देने की क्षमता के कायल हैं. उनकी रणनीतियां इसीलिए परंपरागत लिहाज से एकदम अलग होती है लेकिन उसके अप्रत्‍याशित नतीजे भी मिलते हैं. उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों सत्‍तारूढ़ सपा परिवार के कलह में हुई घमासान के बाद जिस तरह ब्रांड अखिलेश उभर कर के सामने आए उससे अक्‍टूबर-नवंबर के महीने में जो भी ओपिनियन पोल आए उसमें अखिलेश सबसे पसंदीदा नेता बनकर उभरे. उसके बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन को उनका 'मास्‍टर स्‍ट्रोक' करार दिया गया. उधर बीजेपी ने कोई अपना मुख्‍यमंत्री घोषित नहीं किया था. टिकट बंटवारे को लेकर भी सबसे ज्‍यादा पार्टी में असंतोष दिखा और चुनाव शुरू होने से ऐन पहले यह माना जाने लगा कि अखिलेश सबसे पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन यूपी चुनाव शुरू होने के साथ पीएम मोदी के प्रचार में उतरने के साथ ही पूरा माहौल बदलना शुरू हो गया. चुनाव प्रचार का जिम्‍मा उन्‍होंने खुद उठाया. रिकॉर्डतोड़ रैलियां करनी शुरू कर दीं और अपने तरकश से नित नए तीर निकालकर विरोधियों पर हमले करने लगे. दरअसल सपा और बसपा को लगता था कि संभवतया बिहार से सबक लेते हुए बीजेपी शायद यूपी में उनको उस तरह से प्रचार के लिए नहीं उतारे लेकिन विरोधियों को हैरान करते हुए पीएम मोदी ने चुनावी कमान को पूरी से अपने हाथों में ले लिया और नेतृत्‍व करने लगे. देखते ही देखते तीसरे चरण के चुनाव से माहौल बदलने लगा और अंतिम चरण से पहले तो पूर्वांचल की धुरी बनारस में तीन दिन तक रोड शो और रैलियां कर उन्‍होंने विरोधियों को हांफने पर मजबूर कर दिया. पीएम मोदी ने जिस तरह से पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह के साथ इस बार का यूपी चुनाव लड़ा है, उससे मीडिया में भी यह कहा जाने लगा कि ऐसा लग रहा है कि यह भारतीय राजनीति का अंतिम चुनाव है. ऐसा चुनाव प्रदेश की राजनीति में पहले कभी नहीं लड़ा गया. दरअसल पीएम मोदी के बारे में राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि वह पूरी तरह से जन भावना को समझते हैं और उसके अनुरूप ही फैसले लेते हैं. इसके चलते जनता के जेहन में इस दौर में वह पूरी तरह से हावी हो चुके हैं. शायद यही कारण है कि नोटबंदी जैसे सख्‍त फैसले लेने के बाद भी लोगों का अपार समर्थन उनको हासिल हो जाता है और सीमापार सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसे फैसले से जनता का साथ ले लेते हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india