नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आज से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सोमवार रात 9 बजे से ही पुरी में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो बुधवार दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा, इस दौरान किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, अदालत ने साथ ही कहा है कि रथ यात्रा में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। रथ को केवल मंदिर के सेवादार ही खीचेंगे।
गौरतलब है कि करीब 2500 साल से ज्यादा पुराने रथयात्रा के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है कि इस रथयात्रा में भक्त घरों में कैद रहेंगे, रथयात्रा से पहले पुरी को शटडाउन कर दिया गया है, आज सुबह से ही यात्रा से जुड़े अनुष्ठान भी शुरु हो चुके हैं, वहीं अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंदिर परिसर में ही शुरू हुई है।