नई दिल्ली, 18 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल और रॉयल चैलेंजर्स के बीच दिन का पहला मुक़ाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक बराबर बटने के बाद रॉयल चैलेंजर ने 16 अंक लेकर प्लेऑफ में प्रवेश किया।
2. आईपीएल में वंही खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया।
3. पूर्व भारतीय कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि वाटसन कप्तानी छोड़ने के बाद खुलकर खेले।
4. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हॅड्डीन ने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लिया। हेडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 126 एकदिवसीय मैच खेले जिसमे उन्होंने 3122 रन बनाये और 170 कैच, 11 स्टंपिंग की है।
5. आईसीसी ने कहा है की वो पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी सीरीज के लिए सुरक्षा कारणों की वजह से अपने मैच अधिकारी पाकिस्तान नहीं भेजेगा।
6. रोम मास्टर्स में रूस की मारिया शारापोवा ने फाइनल मुकाबले में स्पेन की कार्ला सुआरेज को 4-6, 7-5, 6-1 से हराकर तीसरी बार ख़िताब अपने नाम किया।
7. रोम मास्टर्स के महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी फाइनल मुकाबले में हंगरी की टिमिया और फ्रांस की क्रिस्टीना की जोड़ी से 6-4, 6-3 से हारकर उपविजेता बनी।