नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक संकट से देश में जूझ रहे लोगो के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कई घोषणा की है।
वित्त मंत्री द्वारा आज की गई घोषणा में वित्तीय वर्ष 2018-2019 में आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख, 30 जून, 2020। विलंब से रिटर्न भरने वालों को 12 की जगह 9 फीसदी फाइन देना होगा। वहीं आधार से पैन को अब 30 जून तक आप लिंक कर सकते हैं। इससे पहले 31 मार्च आखिरी तारीख थी। मार्च-अप्रैल-मई जीएसटी फाइल करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 किया गया।
वित्त मंत्री ने इसके आलावा कहा बैंक में वही लोग जाएं जिन्हें बहुत ही ज्यादा आवश्यकता हो। डेबिट कार्ड उपभोक्ता अगले 3 महीने तक किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं, इसपर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं बैंक में न्यूनतम बैलेंस की शर्त को खत्म किया जा रहा है, 30 जून तक के लिए यह सुविधा है। जबकि डिजिटल बैंकिंग के दौरान किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। गौरतलब है पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से दिहाड़ी मजदूर से लेकर प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी आर्थिक मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!