नई दिल्ली, 08 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने के बाद आईसीसी की रैंकिंग में 1 अप्रैल तक अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगी। 1 अप्रैल तक शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम को आईसीसी 10 लाख डॉलर की इनामी राशि देगी।
3. भारतीय क्रिकेट टीम की नई स्पांसर मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो होगी, ओप्पो भारतीय टीम की जर्सी पर स्टार इंडिया की जगह लेगी। ओप्पो का अगले महीने अप्रैल से अगले पांच साल तक बीसीसीआई से करार हुआ है।
4. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 321/4 रन बना लिए थे। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने 166 रन की नाबाद पारी खेली।
5. पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक़ आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान बने रहेंगे, इस दौरे के लिए सरफराज खान को उप कप्तान बनाया गया है। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 अप्रैल से शुरू होगी। उससे पहले पाकिस्तान 26 मार्च से टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलेगा।