नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) गर्मी की मार सह रहे दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है, वहीं वाराणसी सहित यूपी के 27 जिलों में लू के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
स्काइमेट ने अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई है, एजेंसी के मुताबिक 10 मई से दिल्ली-एनसीआर समेत, महाराष्ट्र, आसाम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सन्त रविदास नगर भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, फैजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया सहित आस-पास के इलाकों में आने वाले 48 घण्टों में लू का प्रकोप बढ़ने वाला है।
No comments found. Be a first comment here!